पटना: लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा के बाद भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा है कि जनता ने उनकी पार्टी को आंदोलन का जनादेश दिया है. चुनाव में कांग्रेस की महंगाई और भ्रष्टाचार से भाजपा ने देश को राहत दिलाने का वादा किया है. लोगों ने इसी उम्मीद से भाजपा को समर्थन दिया है. दीपंकर ने कहा कि अब भाजपा जनता को भ्रष्टाचार और महंगाई से मुक्ति दिलाये. वह पंचायत भवन में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी राज्य के पांच लाख परिवारों का सर्वेक्षण कर हकीकत जानेगी. देख जायेगा कि लोगों को घर है या नहीं. उन्हें पानी मिलता है या नहीं. सर्वेक्षण में लोगों की खेती व घर के लिए जमीन, बच्चों की पढ़ाई की सुविधा व सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने समेत अन्य जानकारी प्राप्त की जायेगी. इस आधार पर ही पार्टी आंदोलन की रणनीति बनायेगी.
उन्होंने कहा कि जिस कॉरपोरेट घरानों की मदद से मोदी की सरकार बनी है. वह अब मुनाफा कमाने के लिए छटपटा रही है. ऐसे में लोगों की उम्मीद को आंदोलन का रूप देना देश के वाम दलों का एजेंडा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि गांव में विकास का लाभ गरीबों को नहीं मिला है. इसलिए गरीबों ने नीतीश कुमार को समर्थन नहीं दिया. नीतीश कुमार के सुशासन का दावे खोखला साबित हुआ है. मौके पर राज्य सचिव कुणाल और पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा मौजूद थे.