पटना: सूबे में 12 जिलों में शुक्रवार से कैंप लगा कर प्लस टू स्कूल के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे जायेंगे. नालंदा, अररिया, बक्सर, कैमूर, भागलपुर, दरभंगा, गोपालगंज, सीतामढ़ी, औरंगाबाद, मधेपुरा, मुंगेर व वैशाली में शिक्षक नियुक्ति कैंप लगेगा.
शुक्रवार को जहां नगर निकाय के नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत के लिए नियुक्ति पत्र बांटे जायेंगे, वहीं दो जून को इन जिलों के कैंपों में जिला पर्षद के लिए नियुक्ति पत्र बांटे जायेंगे. इन जिलों में कैंपों के लिए स्कूलों का चयन कर लिया गया है और मेधा सूची भी जारी कर दी गयी है.
जिलों में सुबह 10.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक नियुक्ति कैंप लगेगा. कैंप में सभी अभ्यर्थियों के नाम की मेधा सूची निकाली जा रही है. मेधा के क्रम में हर अभ्यर्थी का तीन बार नाम पुकारा जायेगा. अभ्यर्थी के प्रमाणपत्रों का मिलान कर उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. अगर पद रहने के बाद भी अभ्यर्थी नहीं मिलते हैं, तो नयी शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उन्हें फिर से आवेदन करना होगा. सभी कैंप की वीडियोग्राफी की जायेगी. 12 जिलों में दो जून को प्लस टू स्कूलों के लिए कैंप खत्म होने के बाद चार व छह जून को गया, भोजपुर, पूर्वी चंपारण, सहरसा, कटिहार,अरवल, समस्तीपुर, सारण और नवादा में कैंप लगेगा.
इसके बाद नौ व 11 जून को पूर्णिया, लखीसराय, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, बेगूसराय और जमुई में प्लस टू स्कूलों के लिए कैंप लगेगा. राज्य में 11 जून को प्लस टू के लिए कैंप खत्म हो जायेंगे. इसके बाद 14 जून से हाइस्कूलों के लिए कैंप लगेंगे. प्रक्रिया 30 जून तक जारी रहेगी. हाइस्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रारंभिक स्कूलों में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी. दो जुलाई से 12 अगस्त तक प्रारंभिक स्कूलों के प्रखंड व पंचायत शिक्षकों के लिए नियुक्तिपत्र बांटे जायेंगे.