दरभंगा : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ नीच राजनीति संबंधी टिप्पणी को लेकर प्रियंका गांधी के खिलाफ बिहार के दरभंगा व्यवहार न्यायालय में दायर मामले को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है. इस मामले सुनवाई की सुनवाई के लिए 19 जून की तारीख निर्धारित की गयी है.
भाजपा निषाद समुदाय प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रमुख अर्जुन साहनी की ओर से प्रियंका के खिलाफ दरभंगा व्यवहार न्यायालय में दायर एक याचिका को मुख्य न्यायिक दंडाधिकरी शैलेंद्र मोहन पांडेय के सुनवाई के लिए कल स्वीकार किए जाने के बाद साहनी का बयान कलमबंद किया गया. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख आगामी 19 जून निर्धारित की है.