28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

खेत में लगाया था बिजली का तार,करेंट से किसान की मौत

दो मवेशियों की भी गयी जान, ग्रामीणों ने शव के साथ किया प्रदर्शन बिहारशरीफ : तेलहाड़ा थाने के मंडाछ गांव के खंधे पर खेत में लगी मकई की फसल को बचाने के लिए एक किसान ने करेंट प्रवाहित तार की घेराबंदी कर रखी थी. शनिवार की सुबह इसकी चपेट में एक किसान व दो मवेशी […]

दो मवेशियों की भी गयी जान, ग्रामीणों ने शव के साथ किया प्रदर्शन

बिहारशरीफ : तेलहाड़ा थाने के मंडाछ गांव के खंधे पर खेत में लगी मकई की फसल को बचाने के लिए एक किसान ने करेंट प्रवाहित तार की घेराबंदी कर रखी थी. शनिवार की सुबह इसकी चपेट में एक किसान व दो मवेशी आ गये, जिससे सभी की जान चली गयी. जानकारी के अनुसार, मवेशी मकई की खेत में घुस गये, जिसे खेत से निकालने के लिए किसान भी पीछे से चला गया. इस दौरान तीनों खेत में बिछे बिजली के तार की चपेट में आ गये, जिसमें करेंट दौड़ रही थी. इससे दोनों मवेशियों समेत किसान की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृत किसान की पहचान तेलहाड़ा थाना क्षेत्र के गोनाई बिगहा गांव निवासी स्व रामवृक्ष प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र रामबाबू प्रसाद के रूप में की गयी है.
मिली जानकारी के अनुसार, इसी थाना क्षेत्र के मंडाछ गांव निवासी जालंधर प्रसाद का खेत था, जिसमें करेंट दौड़ायी गयी थी. इस घटना के बाद मंडाछ गांव निवासी जालंधर प्रसाद फरार हो गया‍.
तेलहाड़ा थाने के एसआई रामजी प्रसाद ने बताया कि इस मामले में जालंधर प्रसाद पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
काफी मशक्कत के बाद उठी लाश: इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा किया. ग्रामीणों का कहना था कि खेत में बिजली का तार लगाने की सूचना स्थानीय प्रशासन को कई बार दी गयी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. इधर, सूचना मिलने पर एकंगरसराय के सीओ नवल कांत एवं तेलहाड़ा थाने की पुलिस पहुंची. लेकिन,
ग्रामीणों ने प्रशासन को शव उठाने नहीं दिया. आक्रोशित लोग मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. सीओ के काफी समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं, राजद नेता विनोद यादव, चंदन तूफानी, कपूर यादव, नगीना यादव, संतोष यादव व रामलखन पासवान मृतक के परिजनों को सांत्वना दी. साथ ही मुआवजे की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें