पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफा का विरोध कर रहे एक जदयू समर्थक को आज देर शाम मुख्यमंत्री आवास के समीप अपने शरीर पर पेट्रोल छिडककर आत्मदाह का प्रयास किया. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि पकडे गए व्यक्ति की उम्र 30 से 40 वर्ष है और उसका नाम दिलीप है. उन्होंने बताया कि पकडे गए व्यक्ति ने शराब पी रखी थी. पुलिस उपाधीक्षक (सचिवालय) शिबली नोमानी ने बताया कि दिलीप नालंदा जिला के बिंद थानांतर्गत कुशहर गांव का निवासी है. उन्होंने बताया कि दिलीप के पास से माचिस बरामद नहीं हुई है और उसे पेट्रोल छिडकने के दौरान ही पुलिस ने पकड लिया.