17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीयू में 21 से मिलेंगे पीजी के फॉर्म

पटना: पटना विवि के स्नातकोत्तर विभाग में आगामी 21 मई से फॉर्म की बिक्री शुरू हो जायेगी. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 जून है. इसके बाद किसी भी हालत में फॉर्म नहीं लिये जायेंगे. फॉर्म जमा होने के बाद 30 जून के भीतर सारी नामांकन प्रक्रिया पूरी कर लेनी होगी, क्योंकि एक जुलाई से […]

पटना: पटना विवि के स्नातकोत्तर विभाग में आगामी 21 मई से फॉर्म की बिक्री शुरू हो जायेगी. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 जून है. इसके बाद किसी भी हालत में फॉर्म नहीं लिये जायेंगे.

फॉर्म जमा होने के बाद 30 जून के भीतर सारी नामांकन प्रक्रिया पूरी कर लेनी होगी, क्योंकि एक जुलाई से कक्षाएं शुरू हो जायेंगी. पीजी में एंट्रेंस टेस्ट आयोजित नहीं की जायेगी. स्नातक के रिजल्ट के आधार पर मेधा सूची बनायी जायेगी और निर्धारित सीटों पर उसी के अनुरूप नामांकन होगा. पीयू में स्नातक के जेनरल व वोकेशन समेत स्नातकोत्तर के वोकेशनल कोर्स के भी फॉर्म पहले से मिल रहे हैं.

स्नातक तृतीय वर्ष का रिजल्ट नहीं आने की वजह से पीजी की फॉर्म की बिक्री नहीं की जा रही थी. अब ज्यादातर विषयों का रिजल्ट आ चुका है, इसलिए तिथि की घोषणा कर दी गयी है. पीयू के डीन प्रो कार्यानंद पासवान के अनुसार अभी इसकी अधिसूचना जारी नहीं हुई है, लेकिन 21 मई से फॉर्म की बिक्री शुरू हो जायेगी. छात्र भी पीजी में फॉर्म की बिक्री की तिथि का इंतजार कर रहे थे. पीजी में फॉर्म की कीमत दो सौ रुपये है. उधर पीयू के स्नातक में फॉर्म बिक्री जारी है.

ज्यादातर कॉलेजों में फॉर्म की बिक्री का रफ्तार काफी कम है. वहीं फॉर्म जमा होने की रफ्तार तो उससे भी काफी कम है. इक्के-दुक्के छात्र ही फॉर्म खरीद और जमा कर रहे हैं. ऐसा इंटर का रिजल्ट अब तक नहीं आने की वजह से हो रहा है. हालांकि बोर्ड द्वारा जल्द ही रिजल्ट घोषित करने की बात कहीं गई है. रिजल्ट की घोषणा होते ही फॉर्म की बिक्री में तेजी आएगी. इस बार छात्रों को फॉर्म भरने के लिए काफी कम समय होगा और हर हाल में जून अंत तक सारी नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इसके बाद कोई भी नामांकन नहीं लिया जायेगा और कक्षाएं शुरू कर दी जायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें