23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले लालू,मोदी को नहीं दूंगा बधाई

पटना. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि हम जनता का फैसला स्वीकार करते हैं, पर नरेंद्र मोदी को हम बधाई नहीं दे सकते हैं. दिन भर इंतजार कराने के बाद शाम पांच बजे अपने आवास पर पत्रकारों से कहा कि निश्चित रूप से हमें आकलन के विपरीत नतीजे मिले हैं, पर हम […]

पटना. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि हम जनता का फैसला स्वीकार करते हैं, पर नरेंद्र मोदी को हम बधाई नहीं दे सकते हैं. दिन भर इंतजार कराने के बाद शाम पांच बजे अपने आवास पर पत्रकारों से कहा कि निश्चित रूप से हमें आकलन के विपरीत नतीजे मिले हैं, पर हम निराश नहीं हैं.

उन्होंने कहा राजद का शुरू से मानना था कि देश के सामने यह चुनाव बड़ी चुनौती है. यह चुनौती आज भी है और कल भी रहेगा.यह हमारा मैन एजेंडा था. हमारे समर्थकों ने जबरदस्त (एग्रेसिव) मतदान किया. हमें आम अवाम का काफी सपोर्ट मिला.

हम उन्हें धन्यवाद देते हैं. नरेंद्र मोदी की जीत पर कहा कि आज भले ही लोग उत्साह में हैं जो मोदी के नाम पर भाजपा को वोट दिये हैं, पर बहुत जल्द ही उन्हें हमारी बात याद आयेगी. उन्हें एहसास होगा कि बड़ी भूल हुई है. राजद के मद में वृद्धि होने की उम्मीद व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि देश के सेक्यूलर लोगों को सावधान रहना चाहिए. हर जगह वाच डॉग की तरह रहिए क्योंकि इनका डिजाइन ही खतरनाक है. भाजपा के गुप्त एजेंडा की चरचा करते हुए उन्होंने कहा कि ये पूरे सोसाइटी को कम्युनलाइज कर देंगे. हमें धैर्य के साथ रहना होगा. यह कोई न समङो की कोई यहां स्थायी रूप से बैठ गया है. वे सौहार्द बिगाड़ेंगे इसका जवाब देना होगा.

हमारे भाईचारा पर कोई आंच न आने पाये. यादव ने कहा कि इस परिणाम से हताश और निराश न हों बल्कि सावधान रहें. देश के लोगों को सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि वे हमारे टारगेट में हैं, मैं डरा नहीं हूं. राजद की हार पर उन्होंने कहा कि बताएं कि रधुवंश बाबू को कौन हराया? जगदा बाबू कैसे हार गये? उन्होंने कहा कि बननेवाली सरकार का सबसे बड़ा शिकार 18 से 20 साल के युवक होंगे, किसान और देश की खेतीबारी होगी. भाजपा के उभार को रोकने के लिए नीतीश को भी साथ लाने के प्रश्न के जवाब में कहा कि अभी यह कोई समय नहीं है. पार्टी की बैठक होगी. उसमें निर्णय लिया जायेगा. समय सभी समाजवादियों को एक जगह ले आयेगा. हम जनता के बीच अंतिम दम तक रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें