बेगूसराय : चकिया थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर सोमवार की सुबह सड़क हादसे में जिले के शाम्हों थाने के सरलाही गांव निवासी रामजी सिंह के दो पुत्र अमर शंकर सिंह एवं विजय शंकर सिंह की मौत हो गयी. दोनों भाई सैनिक थे. अमर शंकर सिंह जम्मू कश्मीर व विजय शंकर सिंह पटियाला, में पदस्थापित थे.
दोनों भाई हीरोहोंडा बाइक से अपने घर से सिमरिया गंगा घाट स्नान करने एवं जल लाने के लिए जा रहे थे. इसी क्रम में चकिया के पास जेसीबी मशीन ने टक्कर मार दी, जिसमें दोनों की मौत हो गयी.