बख्तियारपुर/मोकामा : बख्तियारपुर थाना अंतर्गत मिसी गांव में दो पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई. शुक्रवार की शाम विवादित जमीन पर फसल काटने को लेकर टकराव बढ़ गया. दोनों पक्ष एक- दूसरे पर निशाना साधकर दनादन फायरिंग करने लगे.
इससे लोगों के बीच अफरातफरी की स्थिति बन गयी.
फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन घटना स्थल से फायरिंग करने वाले फरार हो चुके थे. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस के मुताबिक सात राउंड फायरिंग हुई है, लेकिन इस मामले में किसी ने शिकायत दर्ज नहीं करायी है. मामले की छानबीन चल रही है. इधर, लोगों का कहना है कि दर्जनों राउंड फायरिंग हुई. चार दिन पहले भी फायरिंग हुई थी.