पटना:बिहार के मोतिहारी में रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा कि भीड़ नतीजा बताने के लिए काफी है.हम विकास की राजनीति नहीं छोड़ेंगे. कांग्रेस पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि मां और बेटे की सरकार ने देश को बर्बाद कर दिया है.
ऊंच-नीच का शब्द शोभा देता है क्या?. उन्होंने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि ये देश को कहां ले जायेंगे पता नहीं.
इन्हें किसानों की चिंता नहीं है. मोतिहारी में लीची के जूस की फैक्ट्री लगनी चाहिए. मोदी ने कहा कि किसानों के समर्थन मूल्य तय करने के लिए हम एक फार्मूला बनायेंगे. जो किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगा. मोदी यहां के बीजेपी प्रत्याशी राधा मोहन सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.