बिहारशरीफ: बिहार के नालंदा जिला के हरनौत थाना अंतर्गत गोनावां रोड पर एक अनियंत्रित ट्रक से कुचल कर दो बारात पार्टी में शामिल चार बारातियों की मौत हो गयी जबकि 12 अन्य घायल हो गये.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों में उक्त दोनों बारात पार्टी में शामिल बोकारो तेनुघाट के रामप्रीत साव एवं अजीत कुमार तथा नालंदा जिला के हरनौत थाना क्षेत्र निवासी मिठू यादव एवं सत्येन्द्र यादव शामिल हैं. मृतक में शामिल अजीत कुमार दुल्हे के भाई हैं.सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में गंभीर रुप से घायल पंकज, विनीत और रजत कुमार को इलाज के लिये पटना मेडिकल कॅालेज अस्पताल रेफर किया गया है जबकि बाकी अन्य का स्थानीय अस्पताल इलाज जारी है.
बताया जाता है कि हरनौत निवासी कृष्णकांत प्रसाद की भतीजी की शादी समारोह में शामिल होने के लिए बोकारो के तेनुघाट से आयी बारात समारोह स्थल की ओर जा रही थी। तभी गोनावां रोड से गुजर रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उक्त बारात में शामिल कई लोगों को कुचल दिया. इसमें तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.?हादसे के बाद उक्त ट्रक को ले भागने के क्रम में उसके चालक ने एक अन्य बारात में शमिल लोगों को भी कुचल दिया जिससे एक अन्य स्थानीय सत्येन्द्र यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ट्रक लेकर फरार हो रहे उसके चालक ने आगे जाकर एक बोलेरो और एक सफारी वाहन को मारी जिससे दोनों गाडी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. इन दोनों वाहनों में टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक बबलू अपनी गाडी से कूदकर फरार हो गया.इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने उक्त ट्रक के साथ एक और ट्रक को आग के हवाले कर दिया. लोगों ने हरनौत बाजार सडक किनारे मौजूद कई गुमटीनुमा दुकानों में तोड फोड किया.
गुस्साए लोगों ने शवों के साथ कई घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 को जाम किये रखा जो आज प्रात: पांच बजे पुलिस एवं प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर समाप्त हो पाया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय बिहारशरीफ स्थित सदर अस्पताल भेज दिया है.
उधर, कृष्णकांत प्रसाद ने आरोप लगाया है कि बबलू का उनसे पहले से भूमि विवाद चल रहा है. उसने बदले की भावना से इस घटना को अंजाम दिया. अपर पुलिस अधीक्षक विभाष ने बताया पुलिस द्वारा यह जांच किया जा रहा है यह एक दुर्घटना मात्र है या ट्रक चालक ने जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया.