23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : सीएसपी संचालक से 2.63 लाख लूटे

कोटवा (पूचं) : अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े सीएसपी संचालक को गोली मार कर 2.63 लाख लूट लिये. कोटवा – बझिया रोड में दिपउ गांव के समीप घटना को अंजाम दिया गया है. तीन अपराधी बाइक पर सवार थे. घायल सीएसपी संचालक का इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में कराया गया. बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी […]

कोटवा (पूचं) : अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े सीएसपी संचालक को गोली मार कर 2.63 लाख लूट लिये. कोटवा – बझिया रोड में दिपउ गांव के समीप घटना को अंजाम दिया गया है. तीन अपराधी बाइक पर सवार थे. घायल सीएसपी संचालक का इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में कराया गया. बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया गया है. पांच दिनों के अंदर सीएसपी संचालक से लूट की यह दूसरी घटना है.
सूचना पर सदर एसडीओ रजनीश लाल एवं डीएसपी पंकज रावत ने घटना की जानकारी ली. थानाध्यक्ष को अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया. तुरकौलिया थाने के चरगाहा निवासी सीएसपी संचालक संतोष कुमार अपने भाई मिथिलेश कुमार के साथ कोटवा स्थित स्टेट बैंक से रुपये निकाल कर बाइक से बझिया सीएसपी जा रहा था.
अपराधियों ने पीछा कर दिपउ एवं पोखरा गांव के पास जोरदार थप्पड़ मार कर बाइक से गिरा दिया. जब तक दोनों भाई संभलने का प्रयास करते तब तक अपराधियों ने गोली मार घायल कर दिया और रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये. सीएसपी संचालक को पीठ में गोली लगने की बात बतायी गयी है. मालूम हो कि विगत सात फरवरी को भी हेमनछपरा स्कूल के समीप चिउटाहा सीएसपी संचालक विकास कुमार से अपराधियों ने एक लाख रुपये लूट लिया था. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गयी है.जल्द ही गिरफ्तार कर लिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें