28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशनगंज : पत्नी व किरायेदार की हत्या कर शव को घर के अंदर बंद कर जड़ा ताला, हुआ फरार

कोचाधामन (किशनगंज). प्रखंड के बड़ीजान पोठीमारी जहांगीर पंचायत के बड़ीजान हाट स्थित दुर्गापुर गांव में बुधवार को पत्नी व किरायेदार की हत्या कर हत्यारोपित पति फरार हो गया. घर छोड़ने से पूर्व आरोपित सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने खुद ग्रामीणों को फोन कर दिल्ली जाने की सूचना दी और पुलिस को जानकारी देने की बात कहते […]

कोचाधामन (किशनगंज). प्रखंड के बड़ीजान पोठीमारी जहांगीर पंचायत के बड़ीजान हाट स्थित दुर्गापुर गांव में बुधवार को पत्नी व किरायेदार की हत्या कर हत्यारोपित पति फरार हो गया. घर छोड़ने से पूर्व आरोपित सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने खुद ग्रामीणों को फोन कर दिल्ली जाने की सूचना दी और पुलिस को जानकारी देने की बात कहते हुए घर का ताला तोड़ कर देखने को कहा.
सूचना पर पहुंची एसडीपीओ कामिनी बाला व कोचाधामन पुलिस ने मकान के एक कमरे से दिन के लगभग 12 बजे दोनों शवों को बरामद किया. एक शव मकान मालिक सुरेंद्र प्रसाद सिंह की पत्नी इति देवी (30) का तो दूसरा शव उसी पंचायत के बड़ीजान ढोलडंगा गांव के खलीलुर्रहमान के पुत्र मो वसीम (24) का है. कानूनी प्रक्रिया के पश्चात दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना की जानकारी होते ही आस-पास के गांव के लोग घटनास्थल पर उमड़ पड़े. साथ ही जितनी मुंह उतनी बातें होने लगी. लोग मामले को प्रेम-प्रसंग व अवैध संबंध से जोड़ कर देख रहे हैं. हालांकि हत्या के कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया है.
पलंग के नीचे छुपाया था शव
सुरेंद्र ने खुद बुधवार को अहले सुबह फोन कर ग्रामीणों को सूचना दी थी कि वह अपने मकान में ताला लगाकर दिल्ली के लिए रवाना हो गया है. वहीं पुलिस से घर का ताला तोड़कर देखने को कहा था. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मो फुरकान अहमद तथा सरपंच को दी. मुखिया प्रतिनिधि मो फुरकान ने बगैर देर किये इसकी सूचना मोबाइल से कोचाधामन थानाध्यक्ष मो इरशाद आलम को दी. सूचना पाते ही एसडीपीओ कामिनी बाला, थानाध्यक्ष मो इरशाद आलम, बिशनपुर ओपी इंचार्ज अभय कुमार, पुअनि नागेश्वर पंडित, सअनि राजकुमार राम दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे व कमरे का ताला तोड़कर देखा, तो कमरे में पलंग के नीचे इति देवी और मो वसीम का शव मिला.
माेबाइ रिपेयरिंग की दुकान चलाता था वसीम
सुरेंद्र सिंह पांच साल से बड़ीजान हाट पर घर बना कर रह रहे थे. सुरेंद्र मकान के सामने दुकान बनाकर खुद उसे संचालित कर रहा था. पिछले 5-6 महीने से इसी में से एक दुकान किराये पर लेकर मो वसीम मोबाइल रिपेयरिंग का धंधा करता था. मृतका तीन बच्चे की मां है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि सुरेंद्र काफी अच्छे स्वभाव का व्यक्ति था. आखिर ऐसा कदम उठाने के लिए क्यों मजबूर हुआ यह रहस्य का विषय है. अब पुलिसिया जांच के बाद ही सच्चाई का पता चल पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें