22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : विसर्जन के दौरान बवाल में विधायक पर प्राथमिकी दर्ज

आरा : बड़हरा थाने के केशोपुर में बुधवार को विसर्जन के दौरान गाना बजाने को लेकर विवाद व बवाल मामले में एक पक्ष की ओर से बड़हरा विधायक सरोज यादव समेत 17 नामजद और 500 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने इस मामले में एक पक्ष के केशोपुर निवासी लल्लू सिंह, दिनेश […]

आरा : बड़हरा थाने के केशोपुर में बुधवार को विसर्जन के दौरान गाना बजाने को लेकर विवाद व बवाल मामले में एक पक्ष की ओर से बड़हरा विधायक सरोज यादव समेत 17 नामजद और 500 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने इस मामले में एक पक्ष के केशोपुर निवासी लल्लू सिंह, दिनेश सिंह तथा दूसरे पक्ष के लाला के टोला गांव निवासी धर्मेंद्र राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बुधवार को बड़हरा के केशोपुर में साढ़े तीन घंटे तक दो गुटों में जमकर बवाल हुआ था. उपद्रवियों ने दुकानों में तोड़फोड़ कर कई वाहनों के शीशे फोड़ दिये थे. इस मामले में एक पक्ष के केशोपुर निवासी धनंजय सिंह के बयान पर बड़हरा विधायक सरोज यादव समेत 17 लोगों को नामजद तथा 500 अन्य लोगों को आरोपित बनाया गया है. वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से 24 नामजद तथा 200 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है.
लाला के टोला के युवकों के साथ मारपीट के मामले में 10 नामजद व 25 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि कानून सबसे बड़ा है. कानून को हाथ में लेना अपराध है. किसी भी सूरत में उन्माद फैलाने वाले आरोपितों को बख्शा नहीं जायेगा.
क्या कहते हैं विधायक
अगर मैं दोषी हूं तो मुझ पर कार्रवाई की जाये. पुलिस निष्पक्ष रूप से अनुसंधान करे. घटना के दिन मैं था भी नहीं. मूर्ति विसर्जन के दौरान मारपीट हुई है. इस मामले में जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं लोगों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील करता हूं.
सरोज यादव, बड़हरा विधायक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें