सीतामढ़ी/छपरा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा रास्ता से भटक गयी. इसी कारण उससे गंठबंधन टूट गया. भाजपा ने एक ऐसे नेता को लाया, जिस पर करोड़ों अल्पसंख्यकों को भरोसा नहीं है. कांग्रेस पर पलटवार करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र की यूपीए सरकार में जमीन व आसमान में भी घोटाला हुआ. इसमें स्पेक्ट्रम घोटाला व खाद्यान्न घोटाला भी शामिल हैं.
महंगाई से देश की जनता ऊब चुकी है. उन्होंने कहा कि सूबे के 20 हजार गांवों में बिजली की आपूर्ति शुरू है. ढाई साल में शेष बचे सभी गांवों में भी बिजली की आपूर्ति शुरू हो जायेगी. कुमार ने कहा कि लाठी में तेल पिलाने से नहीं, बल्कि कलम में स्याही भरने से समाज ज्ञानवान होता है. जदयू प्रत्याशी व निवर्तमान सांसद अजरुन राय ने भी अपने विचार व्यक्त किये और अपने पांच वर्षो के कार्यकाल में कराये गये विकास कार्यो से लोगों को अवगत कराया.