Advertisement
ट्रक की ठोकर से गयी दो युवकों की जान
सुपौल : सरायगढ़ थाने के बाढ़ आश्रय स्थल के समीप बुधवार को एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक व सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक […]
सुपौल : सरायगढ़ थाने के बाढ़ आश्रय स्थल के समीप बुधवार को एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक व सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक बीएन इंटर कॉलेज भपटियाही के इंटर का छात्र बताया जा रहा है.
घटना के उपरांत गुस्साये परिजनों व स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों शव विश्वकर्मा चौक भपटियाही के समीप एनएच 57 पर रख कर प्रदर्शन किया. साथ ही टायर जला कर पुलिस प्रशासन के प्रति विरोध जताया. तकरीबन तीन घंटे तक लगे जाम के कारण उक्त पथ पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
सूचना पर सदर एसडीएम नदीमुल गफ्फार सिद्दीकी, एसडीपीओ विद्यासागर, बीडीओ वीरेंद्र कुमार, सीओ शरद कुमार मंडल, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा, किसनपुर के थानाध्यक्ष चंदन कुमार जाम स्थल पर पहुंचे. प्रशासनिक पदाधिकारियों के काफी जद्दोजहद के बाद आक्रोशित शांत हुए. वहीं पदाधिकारियों द्वारा आक्रोशितों को बताया गया कि ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
इसके बाद जाम समाप्त हुआ. एसडीएम श्री सिद्दीकी ने बताया कि मृतक के परिजनों को आपदा विभाग से चार-चार लाख रुपये मुआवजा दिया जायेगा. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement