पटना: बिहार की पूर्व मंत्री और राजद नेता वीणा शाही आज भाजपा में शामिल हो गयी. उन्होंने कहा कि वह नरेंद्र मोदी को देश के प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहती हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडे की मौजूदगी में राज्य भाजपा मुख्यालय में वीणा को पार्टी की सदस्यता दिलायी.
कांग्रेस के दिवंगत विधायक हेमंत शाही की पत्नी और पूर्व केंद्रीय मंत्री एल पी शाही की पुत्रवधू वीणा 2010 विधानसभा चुनाव के समय राजद में शामिल हुयी थी. राजद में अपने अनुभवों के बारे में उन्होंने कहा कि पार्टी में वह किसी तरह समय गुजार रही थी. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘लालूजी की पार्टी में काम नहीं होता है सिर्फ राजनीति होती है.’’ भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए वीणा ने कहा कि ‘एक शेर सैकडों चूहों से बेहतर होता है.