कुमारखंड (मधेपुरा) : कुमारखंड थाने के रानीपट्टी सुखासन गांव में शुक्रवार को आपसी विवाद में भतीजे शंकर मंडल ने दबिया चलाकर फुआ रानी देवी की हत्या कर दी. इसके बाद 10 साल की फुफेरी बहन पर भी दबिया चलाया, जिससे उसकी उंगली कट गयी.
पुलिस ने सनोज मंडल की पत्नी सुनीता देवी को हिरासत में लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. रानीपट्टी सुखासन पंचायत के वार्ड संख्या सात निवासी सनोज मंडल की पत्नी और नसीब मंडल की पत्नी रानी देवी के बीच घरेलू बात को लेकर आपस में तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गयी. नसीब मंडल की पत्नी रानी देवी सनोज मंडल की पत्नी सुनीता देवी की रिश्ते में फुआ लगती है.
इन दिनों सनोज मंडल का साला बहन सुनीता देवी के यहां आया हुआ था. फुआ रानी देवी की अपनी भतीजी सुनीता देवी और भतीजा शंकर मंडल से मायके की किसी बात पर कहासुनी होने लगी. इस पर शंकर मंडल ने पास ही रखा दबिया उठा कर फुआ रानी देवी पर वार कर दिया.
लगातार वार होने से रानी देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं जब रानी देवी की दस साल की बेटी पूजा ने शंकर मंडल को रोकने की कोशिश की तो उस पर भी वार कर दिया. इससे उसकी उंगली कट गयी.