Advertisement
बिहार : भागलपुर में नाव डूबी, तीन बच्चे लापता
पिकनिक मनाने नाव से जा रहे थे गंगा पार भागलपुर : नववर्ष पर सोमवार को नाव से गंगा के उत्तरी पार पिकनिक मनाने जा रहे नौ बच्चों से भरी नाव गंगा की बीच धार में डूब गयी. इनमें छह बच्चों को दो नाविकों ने बचा तो लिया, लेकिन तीन अन्य बच्चे लापता हो गये. उन्हें […]
पिकनिक मनाने नाव से जा रहे थे गंगा पार
भागलपुर : नववर्ष पर सोमवार को नाव से गंगा के उत्तरी पार पिकनिक मनाने जा रहे नौ बच्चों से भरी नाव गंगा की बीच धार में डूब गयी. इनमें छह बच्चों को दो नाविकों ने बचा तो लिया, लेकिन तीन अन्य बच्चे लापता हो गये.
उन्हें ढूंढ़ने के लिए एसडीआरएफ की दो टीमें, एक सरकारी नाव व दो नावों पर स्थानीय तैराक, पुलिस व मछआरों ने गंगा में तलाश शुरू कर दी है. देर शाम तक लापता तीनों बच्चे नहीं मिल पाये थे. सभी बच्चे सबौर प्रखंड की रजंदीपुर पंचायत के लालूचक संतनगर के रहनेवाले हैं. डूब रहे गुलशन कुमार, रोशन कुमार, गुलशन कुमार-2, संतोष कुमार, रोहित कुमार व शशि कुमार को बचा लिया गया.
घटना सुबह 7.30 बजे की है. इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. सभी घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े. इस दौरान घंटों अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. लापता सभी बच्चे 11 से 13 के हैं. इनके घरों में मातम पसरा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement