पटना : योग गुरु बाबा रामदेव के बयान को कांग्रेस ने गंभीरता से लिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि रामदेव ने देश के अनुसूचित जाति के लोगों के आत्मसम्मान पर ठेस पहुंचायी है. पूरे राज्य में रामदेव के खिलाफ अनुसूचित जाति कानून के तहत मुकदमा दर्ज कराया जायेगा. इसके साथ ही पार्टी भाजपा के अनुसूचित जाति विरोधी कदम के खिलाफ व्यापक आंदोलन छेड़ेगी.
चौधरी ने कहा कि रामदेव के बयान के पक्ष में भाजपा खुलकर सामने आ गयी है. उधर, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस ने योग गुरु रामदेव की गिरफ्तारी की मांग की है. संगठन के प्रमुख कुमार आशीष ने कहा है कि राहुल गांधी के बारे में आपत्तिजनक बयान देना शर्मनाक है. यदि इनकी गिरफ्तारी नहीं होती है, तो युवा कांग्रेस आंदोलन करेगी.