पटना: क्या आपने अपना आधार कार्ड बनवा लिया है? अगर नहीं, तो देर मत कीजिए. पटना में आधार कार्ड बनाने का काम शुरू हो गया है. जल्द ही अपने नजदीकी केंद्र पर जाइए और आधार कार्ड बनवाइए. इसके लिए कोई शुल्क भी नहीं लगेगा. शहर के विभिन्न केंद्रों पर करवी डाटा मैनेजमेंट सर्विस लिमिटेड और यूटिलिटी फर्म द्वारा आधार कार्ड बनाया जा रहा है.
केंद्र पर ही मिलेगा फॉर्म : आधार कार्ड के लिए फॉर्म केंद्र पर ही मिलेगा. पते व पहचान की फोटो प्रति फॉर्म के साथ देनी होगी. कार्ड बनाने के दौरान सभी अंगुलियों का छाप, आंख की पुतलियों का फोटो लिया जायेगा. अंत में पूरी जानकारी एक कागजात में दी जायेगी.
गलती होने पर बताएं : आपका नाम, पता आदि भरने में अक्षर की कोई गलती हो रही है, तो तुरंत आप बता सकते हैं. एक कंप्यूटर ऑपरेटर के पास होगा, जबकि दूसरा आधार कार्ड बनवानेवाले के सामने लगा रहेगा.