23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में मां-बेटे की मौत, तीन झुलसे

बड़हरिया/तरवारा. जामो थाने के बहादुरपुर डीह की नोनिया टोली में गुरुवार की रात आग लगने से 10 झोंपड़ियां राख हो गयी. वहीं, इस घटना में मां-बेटे की मौत हो गयी व तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गये.मृत महिला के परिजनों ने बताया कि ढिबरी गिरने से आग लग गयी, जबकि ग्रामीणों की मानें, तो […]

बड़हरिया/तरवारा.
जामो थाने के बहादुरपुर डीह की नोनिया टोली में गुरुवार की रात आग लगने से 10 झोंपड़ियां राख हो गयी. वहीं, इस घटना में मां-बेटे की मौत हो गयी व तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गये.मृत महिला के परिजनों ने बताया कि ढिबरी गिरने से आग लग गयी, जबकि ग्रामीणों की मानें, तो उक्त महिला ने विवाद के बाद अपने आप को आग के हवाले कर दिया, जिससे अगलगी की घटना हुई. इधर, ग्रामीण उस समय आक्रोशित हो गये, जब सूचना के बाद डेढ़ घंटे बाद फायर ब्रिगेड गांव पहुंचा. लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस व गण्यमान्य लोगों ने उन्हें शांत करा दिया.
बहादुरपुर नोनिया टोली के मुंद्रिका महतो के झोंपड़ीनुमा घर में गुरुवार की रात अचानक आग लग गयी. झोंपड़ी के अंदर से मुंद्रिका की पत्नी चंद्रावती देवी (30) व बेटे रोशन कुमार (चार) की चीखने की आवाज सुनायी पड़ी. लोग जब तक पहुंचते तब तक झोंपड़ी खाक हो गयी. देखते-ही देखते आग ने 10 झोंपड़ियों को चपेट में ले लिया. इस घटना में जहां मुंद्रिका महतो की पत्नी व बच्चे की मौत हो गयी. वहीं, बचाने के प्रयास में मुंद्रिका के पिता गांधी महतो व घर में रखे सामान को निकालने के प्रयास में दीनानाथ महतो व फुलकुमारी भी झुलस गये. ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना के करीब डेढ़ घंटे बाद फायर ब्रिगेड के पहुंचने के लोग आक्रोशित हो गये. लेकिन मौके पर मौजूद गांव के लोगों ने समझा-बुझा कर शांत कराया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं झुलसे लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें