दुस्साहस. बंजारी पेट्रोल पंप पर मारी थी गोली
गोपालगंज : शहर के बंजारी स्थित सिंहासिनी पेट्रोल पंप पर बुधवार की रात मार्बल के बड़े व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद अपराधी पुलिस लाइन के पीछे व्यवसायी की कार में ही शव को रखकर भाग निकले. मृतक रवि प्रकाश उर्फ शिपू कुमार (35 वर्ष) नगर थाने के सरेया मुहल्ला वार्ड चार के निवासी सुदामा राय के पुत्र थे. पुलिस को गुरुवार की सुबह आठ बजे वारदात की सूचना मिली. खबर मिलते ही शहर में सनसनी फैल गयी.
परिजनों ने बताया कि शिपू कुमार बुधवार की सुबह घर पर नाश्ता करने दुकान पर गये थे. शाम को दुकान बंद करने के बाद शिपू घर नहीं लाैटे. सुबह में पुलिस लाइन के पीछे काली स्थान रोड पर कार में उनका शव मिला. सीने में गोली लगी थी. परिजनों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर और अन्य साथियों पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया. आरोपितों की तस्वीर एक निजी नर्सिंग होम के सीसीटीवी फुटेज में भी कैद है.
एसआईटी का गठन
आरोपितों की गिरफ्तारी करने के लिए एसपी ने एसआईटी का गठन किया है. नगर इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एसआईटी ने आरोपितों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि हत्या में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद कांड का खुलासा होगा.
24 घंटे में खुलासा
हत्या में संलिप्त आरोपितों की पहचान कर ली गयी है. पेट्रोल पंप पर शराब मिली है. पंप को सील कर दिया गया है. 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी कर हत्या का खुलासा कर दिया जायेगा.
मृत्युंजय कुमार चौधरी, एसपी, गोपालगंज