भागलपुर : आज लोकतंत्र के महापर्व का दिन है. यानी सरकार चुनने का दिन, अपने मताधिकार का उपयोग करने का दिन. आज आपका एक वोट देश की दिशा और दशा तय कर सकता है. यह नहीं सोचें कि आपके एक वोट डालने से कुछ नहीं होनेवाला, क्योंकि कभी-कभी एक वोट से भी हार या जीत तय होती है.
इसलिए उठिए, घर से निकलिए, मतदान केंद्र पर जाइए, भले ही वहां पंक्ति में आपको खड़ा रहना पड़े लेकिन हिचकिए नहीं, वोट देकर ही घर लौटिए. अपना भविष्य बेहतर बनाने और अपने देश को सशक्त करने के लिए बगैर किसी लोभ-भय के वोट दीजिए. ऐसा न हो कि आप वोट न दें और फिर पांच साल तक पछताते रहें.आज का आलस्य जीवन भर के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. इस आम चुनाव में अधिक से अधिक मतदान को लेकर शासन-प्रशासन सहित विभिन्न संगठनों ने बाहर निकलने की अपील की है.
जागरूकता का प्रयास किया गया है. वोट डालने में मतदान केंद्रों पर आपको कोई परेशानी ना हो, इसकी व्यवस्था की गयी है. लेकिन यह सारी व्यवस्था तभी सफल होगी जब आप घर से निकल कर मतदान केंद्र पर जायेंगे और मतदान करेंगे. तो सोचें नहीं, बाकी सभी काम बाद में, पहले मतदान. याद रहे आज मतदान के लिए घोषित सार्वजनिक छुट्टी को मतदान दिवस के रूप में ही मनाना है, लीव डे के रूप में नहीं. वरना भविष्य कभी माफ नहीं करेगा.