एक साल की बेटी को जमीन पर पटका, मौत
मोकामा : पति-पत्नी के विवाद में एक साल की मासूम बच्ची की जान चली गयी. घटना मोकामा थाने के बरहपुर गांव की है. मंगलवार को बरहपुर के अमरेश महतो और उसकी पत्नी नीतू देवी के बीच विवाद चल रहा था.
इसी दौरान नीतू देवी की गोद में रही एक साल की बेटी संगीता को अमरेश ने जमीन पर पटक दिया. बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजनों ने बच्ची के शव को गंगा में प्रवाहित कर दिया.
जब इस बात की सूचना मिली, तो पुलिस ने कार्रवाई की. मृत बच्ची की मां नीतू देवी के बयान पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने अमरेश महतो को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में अमरेश महतो ने बताया कि मैंने जानबूझ कर अपनी बेटी की हत्या नहीं की. गंगा में शव प्रवाहित
करने के सवाल पर उसने कहा कि बच्ची मर चुकी थी और छोटी होने के कारण उसे गंगा में प्रवाहित कर दिया.
थानाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि नीतू देवी ने पुलिस को दिये गये बयान में भूलवश घटना होने की बात कही है. इस बयान के आधार पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. अमरेश महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि आरोपित अमरेश शराब के नशे में हमेशा मारपीट किया करता था.