22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुनकर आयोग का होगा गठन

नीतीश ने कहा, किसी भी शर्त पर भाजपा से समझौता नहीं करूंगा भागलपुर अररिया/पूर्णिया/कटिहार जदयू सरकार ने बुनकर आयोग गठित करने का फैसला लिया है. चुनाव के बाद इस आयोग का गठन हो जायेगा. इसमें स्थानीय लोगों को भी तरजीह दी जायेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागलपुर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. सुपौल […]

नीतीश ने कहा, किसी भी शर्त पर भाजपा से समझौता नहीं करूंगा

भागलपुर अररिया/पूर्णिया/कटिहार

जदयू सरकार ने बुनकर आयोग गठित करने का फैसला लिया है. चुनाव के बाद इस आयोग का गठन हो जायेगा. इसमें स्थानीय लोगों को भी तरजीह दी जायेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागलपुर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.

सुपौल के छातापुर के सभा में सीएम ने कहा कि किसी भी शर्त पर भाजपा से समझौता नहीं करेंगे, चाहे मिट्टी में मिल जायेंगे. हमने समाज को जोड़ा है, तोड़ा नहीं है. भाजपा ने ऐसे व्यक्ति को आगे बढ़ाने की कोशिश की है, जिस पर अल्पसंख्यक समाज को भरोसा नहीं है. जब लगा कि हमारे सहयोगी से समाज में टूटन पैदा होगी, तब नाता तोड़ लिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बुनकर की भलाई के लिए हमसे जो बन पड़ा, हमने किया. बुनकर पंचायत लगायी. बिजली की सब्सिडी बढ़ायी, ऋण आदि योजनाएं भी शुरू की. राजद व लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लालू यादव ने कांग्रेस से गंठबंधन कर लिया. जबकि कांग्रेस ने महंगाई, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी बढ़ाई, विकास दर घटाया, देश का मान-सम्मान कम कर दिया. कांग्रेस खेल-खेलनेवाली पार्टी है.

इसलिए ईमान के ईमान से खेला. अगर बिहार को विशेष दर्जा मिलता, तो यहां कल-कारखाने खोले जाते. राजद वाले जाति की राजनीति कर रहे हैं. हमने आठ साल तक जनता की सेवा की और अब मजदूरी मांग रहे हैं. अररिया के जोकीहाट में उन्होंने कहा कि अगले साल तक बिहार को 4000 मेगावाट बिजली मिलने लगेगी.

100 की आबादी वाले हर गांव में बिजली पहुंचायी जायेगी. भाजपा जिसके नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है, उनके साथ मेरा चलना मुमकिन नहीं है. मैं उसूलों से समझौता नहीं कर सकता. भाजपा वाले मुद्दों पर कोई बात ही नहीं करते. भ्रष्टाचार, महंगाई, घोटालों, बेरोजगारी जैसे मुद्दे गौण हो गये हैं. सिर्फ एक व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनाने की बात करते हैं. भाजपा से समझौते का कोई सवाल ही नहीं उठता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें