20 करोड़ की क्षति का अनुमान
कल्याणपुर (समस्तीपुर) : रामेश्वर जूट मिल में लगी भीषण आग से करीब बीस करोड़ की क्षति होने का अनुमान है. आग से मिल की तीन इकाइयां खाक हो गयी हैं. इनमें सिलाई भी शामिल है. समस्तीपुर, दरभंगा व बेगूसराय से पहुंची दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने के प्रयास में लगी हैं. मिल के अंदर रह-रह कर आग भड़क रही है.
आग शनिवार की रात दस बजे के बाद लगी, तब रात्रि पाली के कर्मचारी काम करने की तैयारी कर रहे थे. आग से मिल में अफरा-तफरी मच गयी. कर्मचारियों की ओर से आग को बुझाने की कोशिश की गयी, लेकिन वह नाकाम रहे. मिल में लगे फायर-फाइटिंग सिस्टम ने काम नहीं किया. इससे गुस्साये कर्मचारियों ने एक इंजीनियर की पिटाई कर दी. इस बीच मिल प्रबंधन ने आग से हुई क्षति का आकलन लेने का कार्य आरंभ कर दिया है. पहले चरण में जो क्षति सामने आयी है, उसमें कयास लगाया जा रहा है कि करीब 20 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति की क्षति हुई है.