23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा की जदयू नेत्री रेणु के अपहृत पुत्र की हत्या

नवादा : जदयू नेत्री सह राज्य महिला आयोग की सदस्या रेणु कुशवाहा के अपहृत बड़े बेटे विपिन कुमार की अपहर्ताओं ने हत्या कर दी. इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसका खुलासा एसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने किया है. एसपी ने बताया कि 13 अप्रैल को पप्पू नामक […]

नवादा : जदयू नेत्री सह राज्य महिला आयोग की सदस्या रेणु कुशवाहा के अपहृत बड़े बेटे विपिन कुमार की अपहर्ताओं ने हत्या कर दी. इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसका खुलासा एसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने किया है.

एसपी ने बताया कि 13 अप्रैल को पप्पू नामक एक दोस्त (जिसका सही नाम पंकज कुमार है) ने विपिन को घर से बुलाया था. इस घटना का मुख्य साजिशकर्ता पंकज कुमार ही है. जिस दिन विपिन का अपहरण हुआ, उसी दिन उसकी हत्या कर दी गयी. एसपी ने बताया कि अपहर्ताओं ने धमनी के जंगल में विपिन की हत्या कर दी और शव को गायब कर दिया. शव की तलाश के लिए छापेमारी जारी है. एसपी ने बताया कि आरोपित पंकज का मोबाइल उसके घर से बरामद किया गया. इसके बाद कई और लोगों के नाम उजागर हुए. इनमें चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इनमें रजौली थाना क्षेत्र के छपरा गांव निवासी डॉ नागेंद्र सिंह, पंकज की पत्नी पार्वती देवी, मोख्तार खां व पंकज के पिता कृष्ण देव शामिल हैं.

एसपी ने बताया कि करीब तीन महीने से विपिन व पंकज में जान-पहचान थी. विपिन ने पंकज से कोचिंग चलाने के लिए बैंक से लोन दिलाने को कहा था. पंकज उसे लोन दिलाने का आश्वासन दिया करता था. बीच में कुछ दिनों तक विपिन-पंकज के बीच संपर्क टूट जाने की बात भी सामने आयी है. 13 अप्रैल को विपिन ने अपनी पत्नी करुणा से लोन के लिए पंकज का फोन आने की जानकारी दी. वह एक-दो दिन के लिए कपड़ा लेकर घर से निकला. मुख्तार खां उसे धमनी के जंगल में ले गया.

एसपी ने कहा कि पूछताछ में बताया गया कि घर से निकलने समय विपिन ने कहा था कि पप्पू (पंकज) के साथ रांची जाने वाला था, परंतु फिरौती के लिए हत्या कर दी गयी. गिरफ्तार आरोपितों ने बताया कि जंगल में करीब 150 की संख्या में उग्रवादियों ने उन्हें पकड़ रखा था. इस बीच, विपिन के मोबाइल से 17 अप्रैल तक 10 लाख रुपये की फिरौती के लिए उसकी पत्नी के मोबाइल पर कॉल आती रही. लेकिन, विपिन से बात नहीं कराये जाने पर पत्नी को शंका हुई.

घटना के बाद जदयू नेत्री रेणु कुशवाहा के घर में कोहराम मचा हुआ है. जदयू नेत्री ने आरोप लगाया कि पुलिस की लचर व्यवस्था के कारण ही उनके बेटे की बरामदगी नहीं हो सकी. कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की जाती रही. गौरतलब है कि रेणु कुशवाहा भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री थीं. लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़ कर जदयू में शामिल हुईं और अभी राज्य महिला आयोग की सदस्या हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें