भागलपुर : मुंगेर में गुरुवार को होनेवाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भागलपुर-मुंगेर सीमा को सील कर दिया गया है. सीमा पर तैनात पुलिस की विशेष टुकड़ी चौकसी बढ़ा दी गयी है. सीमा से लगे आसपास के गांव में गश्ती में भी तेजी करने को कहा गया है. एसएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मुंगेर चुनाव को लेकर भागलपुर सीमा पर तैनात पुलिस को सुरक्षा के मद्देनजर विशेष हिदायत दी गयी है.
भागलपुर सीमा में प्रवेश करने वाले छोटे वाहनों पर भी नजर रखी जा रही है. संदेह लगने पर किसी भी व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है. सुरक्षा को लेकर सीमा पर तैनात पुलिस पदाधिकारी से लगातार संपर्क में रहेंगे.