गरहोतिया में हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद मुख्यमंत्री को मंच तक ले जाते जदयू प्रदेश महासचिव राजकुमार सिंह व राजीव कांत मिश्र तथा सभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री, साथ में हैं जदयू प्रत्याशी अबु कैसर, गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल, तारापुर विधायक नीता चौधरी व अन्य.
भागलपुर : गरहोतिया में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर जम कर हमला किया. उन्होंने अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए राजद शासनकाल को जंगलराज बताया. भागलपुर दंगा का जिक्र करते हुए उन्होंने इस संबंध में अपने उदाहरण भी पेश किये और व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि अब समय आ गया है, एक तीर चलाइए, सब लालटेन फूट जायेगा. जदयू प्रत्याशी अबु कैसर की जीत मुद्दों की जीत होगी, इनसानियत की जीत होगी और विकास की जीत होगी. सभा में नीतीश कुमार ने जदयू की प्राथमिकता भी बतायी. उन्होंने कहा कि यह चुनाव बिहार की गरीब जनता की किस्मत का फैसला भी करेगा. क्योंकि यह लड़ाई बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की है.
देश मजबूत होता है अंदरूनी ताकतों से
मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े तोप व सीमा पर भारी-भरकम फौज खड़ी करने से सीमा की सुरक्षा तो होती है, लेकिन इससे देश मजबूत नहीं होता. देश मजबूत होता है अंदरूनी ताकतों से और अंदरूनी ताकत तब मजबूत होगी, जब सभी लोग एकजुट होंगे. उन्होंने किसी का नाम लिये बगैर कहा कि कुछ नेता लोगों को तोड़ने का काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि एकता ही हमारी ताकत है. जो एकता का सम्मान न करे वह देश क्या मजबूत करेगा.
भुवानिया, सुल्तानिया एक ही होता है
गरहोतिया में मुख्यमंत्री की सभा जब समाप्त हुई तो सीएम ने कहा दीपक सुल्तानिया जी आप शहर की अच्छी सेवा कर रहे हैं इसी तरह करते रहिए. इस पर मेयर ने कहा सुल्तानिया नहीं सर भुवानिया. इस पर सीएम ने कहा मेयर साहब सुल्तानिया, भुवानिया एक ही होता है.
गायब रहे नाथनगर के विधायक : मुख्यमंत्री की सभा में नाथनगर के विधायक अजय मंडल नहीं थे. वहां मौजूद लोगों में इसकी काफी चर्चा हो रही थी. जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो. हासीब आलम ने पूछने पर बताया कि सभा कि सूचना तो जिले के तमाम वरिष्ठ नेताओं व पार्टी के विधायकों को थी. नाथनगर के विधायक क्यों नहीं पहुंचे, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.
आपके आशीर्वाद से पहनाया माला
सभा के दौरान मुख्यमंत्री ने जदयू प्रत्याशी अबु कैसर की जम कर तारीफ की. उन्होंने लोगों से पूछा कि जदयू प्रत्याशी को माला पहना दें, आपका आशीर्वाद है न. भीड़ से उठती शोर के बीच उन्होंने श्री कैसर को माला पहनाते हुए कहा कि हमने माला पहना दिया है, अब आप ध्यान रखियेगा. उन्होंने लोगों से श्री कैसर के लिए आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि अपने किये गये कार्यो की मजदूरी मांग रहे हैं. रात दिन आपके लिए काम किये हैं और अब मजदूरी देने का वक्त आया है.