नालंदा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को अपने गृह जिले नालंदा में सात स्थानों पर चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए मतदाताओं से जदयू प्रत्याशी कौशलेंद्र को जिताने की अपील की.
मुख्यमंत्री ने मतदाताओं से बिहार के विकास के लिए एक बार फिर से लोकसभा चुनाव में समर्थन मांगा. उन्होंने बिहार में आये बदलाव का उल्लेख करते हुए कहा, संसाधन के अभाव में बिहार तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है. हम सूबे को विकास के मामले में अव्वल बनायेंगे.