ओपी प्रभारी का हथियार लूटने का प्रयास
विवाद को सुलझाने गये थे पुलिसकर्मी
सीवान : महादेवा ओपी से सटे महादेवा मिशन में जमीन विवाद की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर सपा नेता व उसके बेटे ने हमला कर हथियार लूटने का प्रयास किया.
इससे पुलिसकर्मियों को लौटना पड़ा. इसके बाद सपा नेता ने ओपी प्रभारी को जान से मारने की धमकी दी. बाद में पुलिस ने सपा नेता व उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया. महादेवा मिशन तकिया मुहल्ले में बुधवार की सुबह एक विवादित जमीन को लेकर दो गुटों में झड़प हो गयी. इस दौरान सपा नेता दारोगा खान व उसके बेटे रॉकी खान समेत 15-20 लोगों ने हंगामा किया और दो बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना मिलने पर महादेवा ओपी के एएसआई हरिशंकर राय पुलिस के जवानों के साथ पहुंचे.
लेकिन, दारोगा खान व उसके बेटे रॉकी खान ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस मामले में एएसआई हरिशंकर राय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ दारोगा खान ने सीवान से सपा के टिकट पर पिछले विधानसभा का चुनाव लड़ा था.