भागलपुर : नरेंद्र मोदी के भागलपुर आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सभा स्थल सैंडिंस कंपाउंड और एयरपोर्ट में 50 पुलिसकर्मियों के घेरे में नरेंद्र मोदी रहेंगे. रविवार को आइजी जितेंद्र कुमार व डीआइजी संजय सिंह ने सैंडिंस कंपाउंड का जायजा लिया और एसएसपी को कई निर्देश दिये.
आइजी ने कहा कि मैदान में प्रवेश करने के हर रास्ते में मेटल डिटेक्टर लगाया जायेगा. लोग उससे गुजरेंगे फिर मैदान में प्रवेश करेंगे. इसके अलावा सभा स्थल के पास सुरक्षा घेरा भी बनाया गया है, जिसमें नमो रहेंगे. सैंडिंस कंपाउंड, एयरपोर्ट में 200 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. जिस मार्ग से नमो गुजरेंगे, उसे भी वन-वे करने का निर्देश दिया गया है. सुरक्षा कारणों से नमो के रूट का पुलिस खुलासा नहीं कर रही है. निरीक्षण के दौरान एसएसपी राजेश कुमार, एसडीओ सुनील कुमार, एएसपी हर किशोर राय, सिटी डीएसपी वीणा कुमारी भी मौजूद थीं.