इवीएम में खराबी के कारण मतदान नहीं हो सका
54 मतदान केंद्रों पर इवीएम में खराबी से देर से शुरू हुआ मतदान
औरंगाबाद में 52.5 प्रतिशत मतदान
औरंगाबाद कार्यालय : लोक सभा चुनाव में गुरुवार को औरंगाबाद में 52.5 प्रतिशत मतदान हुआ. नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के दो मतदान केंद्रों पर रिपोलिंग कराये जायेंगे. इससे संबंधित जानकारी जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा, एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता बुला कर दी. उन्होंने यह भी बताया कि औरंगाबाद सदस्यीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र में 52 प्रतिशत मतदान हुए.
नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 119 हैबत तेंदुआ व मतदान केंद्र संख्या 151 चरण कला में इवीएम की खराबी के कारण मतदान नहीं हो सका. यहां रिपोलिंग होगी. तिथि की घोषणा चुनाव आयोग से दिशा निर्देश के अनुसार की जायेगी. उन्होंने यह भी बताया कि कुल 54 मतदान केंद्रों पर इवीएम में खराबी होने की जानकारी मिलने पर इवीएम बदला गया. इसके लिए इंजीनियरिंग टीम की व्यवस्था बनायी गयी थी. वोट बहिष्कार से संबंधित पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह अपुष्ट सूचना है. पूरी जानकारी ली जा रही है.
औरंगाबाद में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ मतदान
औरंगाबाद में इस बार शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. कहीं से भी छोटी या बड़ी हिंसक झड़प की सूचना नहीं मिली है और न ही मतदान केंद्रों पर कब्जा करने का मामला सामने आया है. पहली बार यह देखा गया कि हिंसा रहित चुनाव संपन्न कराने में जिला प्रशासन को सफलता मिली है. डीएम अभिजीत सिन्हा, एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने पूरी टीम को इसका श्रेय दिया है. एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि मतदान में गये सभी सुरक्षा बल सकुशल वापस लौट गये है.
मतदान में खलल डालने को लेकर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. छानबीन कर कार्रवाई की जायेगी. डीएम अभिजीत सिन्हा ने कहा कि दो माह से चुनाव की मानिटरिंग की जा रही थी. पेट्रोलिंग पार्टी से लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट सभी कोषांग के पदाधिकारियों ने ईमानदारी से काम किया जिसके कारण हिंसा रहित चुनाव संपन्न करने में सफलता मिली है.