पटना: पटना विश्वविद्यालय में कर्मचारी व शिक्षकों का करोड़ों रुपये एरियर बकाया है. सात वर्षो में करीब 1300 रिटायर्ड कर्मचारी व शिक्षकों के एरियर का भुगतान नहीं हुआ है. पिछले वर्ष 15 प्रतिशत एरियर का भुगतान हुआ था. इस वर्ष भी दस प्रतिशत एरियर का भुगतान आंतरिक स्नेत से किया गया. 75 प्रतिशत एरियर अभी भी बकाया है.
35.41 करोड़ एरियर बकाया . पेंशनरों का अप्रैल 2007 से लेकर जुलाई 2012 तक 35 करोड़ 41 लाख 51 हजार 414 रुपये बकाया है. यह छठे वेतनमान का एरियर है, जो उन्हें अब तक नहीं मिला है. कई रिटायर्ड कर्मचारी व शिक्षक अब इस स्थिति में भी नहीं है कि वे पीयू के पेंशन ऑफिस में जा कर एरियर का पता कर सकें. कई तो गुजर भी गये हैं. रिटायर्ड कर्मचारी लगातार विवि के आंतरिक स्नेत से बकाया राशि के भुगतान की मांग करते रहे हैं.
सरकार से नहीं मिली राशि . पीयू के पेंशन ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने पेंशन मद में एरियर की राशि रिलीज नहीं की है. पेंशन असिस्टेंट शिशिर कुमार का कहना है कि तीन फाइनेंसियल इयर की चालीस प्रतिशत यानी 17 करोड़ 36 लाख 76 हजार 50 हजार रुपये एरियर सरकार से मिलनी थी, जो नहीं मिली. अस्सी वर्ष से ऊपर के शिक्षक व कर्मचारियों के एरियर का भुगतान कर दिया गया है. कई कर्मचारियों को आंतरिक स्नेत से भी एरियर दिया गया है, जिसे बाद में सरकार से राशि मिलने पर एडजस्ट किया जायेगा.
एरियर को लेकर पूर्व कुलपति प्रो शंभूनाथ सिंह व प्रो अरुण कुमार सिन्हा से कई बार मिल चुके हैं. वर्तमान कुलपति से भी समय मांगे हैं, लेकिन वह हमसे मिलना नहीं चाहते हैं. जिस विश्वविद्यालय में हमने अपना पूरा जीवन काम करते हुए लगा दिया. आज हम उसी विवि की उपेक्षा के शिकार हैं. कई लोग बिना एरियर लिये ही गुजर गये हैं.
डॉ सरदार अहमद, महामंत्री, पीयू रिटायर कर्मचारी संघ