Advertisement
BIHAR : सोये हुए थे देवर और भाभी, कर दी हत्या
रतनी (जहानाबाद) : शकुराबाद थाने के सुल्तानपुर गांव में रविवार की रात वृद्ध देवर-भाभी की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. मृतकों में 65 वर्षीय सूर्यदयाल उपाध्याय व उनकी भाभी 70 वर्षीया कुसुम देवी शामिल हैं. सूर्यदयाल उपाध्याय का कोई वंश नहीं था. उनकी देखभाल मृत महिला के पुत्र करते थे. पुलिस प्रथमदृष्टया मामले को […]
रतनी (जहानाबाद) : शकुराबाद थाने के सुल्तानपुर गांव में रविवार की रात वृद्ध देवर-भाभी की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. मृतकों में 65 वर्षीय सूर्यदयाल उपाध्याय व उनकी भाभी 70 वर्षीया कुसुम देवी शामिल हैं. सूर्यदयाल उपाध्याय का कोई वंश नहीं था. उनकी देखभाल मृत महिला के पुत्र करते थे.
पुलिस प्रथमदृष्टया मामले को संदिग्ध मान रही है. मृतका के पुत्र के बयान पर अज्ञात लोगों पर हत्या की प्राथमिकी शकुराबाद थाने में दर्ज की गयी है. बताया जाता है कि रविवार की रात दोनों खाना खाकर घर में सोये हुए थे
घर के अन्य सदस्य बाहर गये हुए थे. सुबह में घर का दरवाजा बंद देख कुछ ग्रामीणों ने आवाज लगायी, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. शक होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृत महिला के पुत्र अजय उपाध्याय को मोबाइल पर दी. ग्रामीणों के सहयोग से अजय सीढ़ी लगाकर घर के अंदर प्रवेश किया, तो छत पर चाचा व नीचे घर में मां को मृत पाया. उनके मुंह पर खून लगा था, लेकिन शरीर पर किसी प्रकार के चोट या जख्म का निशान नहीं था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement