पटना: पूर्व मंत्री जमशेद अशरफ सोमवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के प्रदेश कार्यालय में विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी की मौजूदगी में आयोजित मिलन समारोह में उनके साथ राजद व लोजपा समेत अन्य दलों के कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सदस्यता ली. जमशेद अशरफ ने कहा कि भाजपा के शासन में दंगा नहीं होता है. मुसलमानों के लिए अब दंगा नहीं, विकास मुद्दा है.
आजादी के वक्त 15 प्रतिशत मुसलमान बीपीएल में थे. अब यह 45 प्रतिशत तक बढ़ गया. कांग्रेस हितैषी होती, तो गरीबी का प्रतिशत घटता. उन्होंने कहा कि आजादी से अब तक देश में 47 हजार दंगे हुए हैं. एक गुजरात दंगे को छोड़ दिया जाये, तो बाकी अन्य पार्टियों की सरकारों के शासन में हुए हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भाजपा का घोषणापत्र दृष्टि पत्र है. घोषणापत्र में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने संबंधी प्रश्न के जवाब में कहा कि यह कोई विधानसभा चुनाव का समय नहीं है.
घोषणापत्र का मूल मंत्र सुशासन और विकास है. पूरी दुनिया में भारत को श्रेष्ठ बनाने के लिए जनता के बीच जाना है. इसलिए हर राज्य की समस्या को इसमें शामिल नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी पूर्णिया की सभा में कह चुके हैं कि वे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे. विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों प्रो नवल किशोर यादव व डॉ एनके यादव का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने बड़े अंतर से दो सीटें जीती हैं. अन्य सीटें बहुत कम अंतर से हारे हैं, पर जदयू को तो कहीं सौ तो कहीं डेढ़ सौ वोट ही मिल सके. मिलन समारोह में बिहारशरीफ के अजीत सिंह यादव, केदार प्रसाद गुप्ता, दीपक कुमार शर्मा आदि भाजपा में शामिल हुए. मौके पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नंद किशोर यादव, मंगल पांडेय, संजय मयूख आदि ने विचार रखे.