भागलपुर: बिहार के भागलपुर शहर के विश्वविद्यालय थानांतर्गत परवत्ती मोहल्ले में बीती रात्रि पुलिस ने छापेमारी कर 63 देशी बम और पांच किलोग्राम विस्फोटक और बम बनाने की अन्य सामग्री बरामद की.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त आधार पर पुलिस द्वारा बीती रात्रि परवत्ती मोहल्ला स्थित एक घर में छापेमारी के दौरान 63 देशी बम और पांच किलोग्राम विस्फोटक और बम बनाने की अन्य सामग्री बरामद की गयी.उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में दीपक मंडल और टिंकू मंडल नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि शंभू मंडल और कानू मंडल नामक दो अन्य व्यक्ति फरार हो गए.
शंभू मंडल पर बम बनाकर अपराधियों के हाथों बेचने का आरोप है. पिछले सप्ताह रंगदारी मांगने के एक मामले में बरारी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कुख्यात अपराधी कारु यादव ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया था कि परवत्ती के शंभू मंडल से वह बम खरीद कर लाया था और रंगदारी की रकम नहीं देने पर दिनेश स्वामी के घर पर हमला किया था. उल्लेखनीय है कि कुछ साल पहले शंभू मंडल के घर पर बम बनाने के दौरान तीन लोगों की मौत हुई थी. पुलिस टीम गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है.