जमुई/लखीसराय/मुंगेर : नक्सलियों ने विगत एक सप्ताह के भीतर जमुई, लखीसराय व मुंगेर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में पोस्टर चिपका कर व बैनर टांग कर नेताओं से लोगों को सावधान रहने की अपील की है. साथ ही वोट बहिष्कार करने की अपील की है. नक्सलियों ने 31 मार्च को सिमुलतला थाना क्षेत्र के कनौदी गांव व मिल्ड रेसीडेंशियल पब्लिक स्कूल की चहारदीवारी पर बैनर टांग कर लोगों को सकते में डाल दिया.
2 अप्रैल को चकाई प्रखंड के मध्य विद्यालय बीचकोड़वा, करही व दुलमपुर में पोस्टर चिपका कर लोगों से चुनाव बहिष्कार करने की अपील की है.जबकि 4 अप्रैल को खैरा प्रखंड के केतारीबांक गांव में पोस्टर साट कर लोगों से चुनाव से अलग रहने की अपील की है. नक्सलियों की इन गतिविधियों से लोगों में भय व्याप्त है. लखीसराय में शुक्रवार को जहां नक्सलियों ने चानन थाना में पोस्टर साटा, वहीं कुछ दिन पूर्व तो शहर के एक मंदिर के मुख्य द्वार पर पोस्टर चिपका कर वोट बहिष्कार की अपील की. इसके अलावा किउल धर्मशाला में भी नक्सलियों ने पोस्टर साट कर चेतावनी दी है. मुंगेर के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी पोस्टरबाजी की गयी है.