Advertisement
पटना में आया था पढ़ने, पैसों के चक्कर में पड़कर लगा था शराब सप्लाइ करने
समनपुरा से 179 बोतल शराब, 1.36 लाख कैश बरामद, गिरफ्तार पटना : अच्छी पढ़ाई और कुछ बन जाने की इच्छा के साथ गांव से शहर की तरफ रुख करने वाले कुछ छात्र पटना में आकर राह से भटक शॉर्टकार्ट खोज रहे हैं. आधुनिक जीवन शैली और पैसों के चक्कर में पड़ ये नौजवान अवैध धंधे […]
समनपुरा से 179 बोतल शराब, 1.36 लाख कैश बरामद, गिरफ्तार
पटना : अच्छी पढ़ाई और कुछ बन जाने की इच्छा के साथ गांव से शहर की तरफ रुख करने वाले कुछ छात्र पटना में आकर राह से भटक शॉर्टकार्ट खोज रहे हैं. आधुनिक जीवन शैली और पैसों के चक्कर में पड़ ये नौजवान अवैध धंधे में शामिल हो रहे हैं. गुरुवार की देर रात शराब की बोतलें व नकदी के साथ शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के समनपुरा से गिरफ्तार पाली निवासी गौतम गंभीर की कहानी भी कुछ इसी तरह की है.
गौतम गंभीर बीएससी का छात्र है. वह समनपुरा के मदरसा गली में सत्येंद्र शंकर के मकान में भाड़े पर रहता था. गौतम पैसा कमाने के चक्कर में पड़ कर शराब की सप्लाइ करने लगा था. एएसपी राकेश कुमार की टीम ने गुरुवार की देर रात उसे दबोच लिया. उन्होंने बताया कि उसके कमरे से शराब के अलावा 1.36 लाख रुपये कैश भी बरामद हुए हैं.
पुलिस को पता चला था कि गौतम बैग में शराब रखकर सप्लाइ करता है. पुलिस ने उसका मोबाइल नंबर ट्रैप कर लिया था. इसके बाद एएसपी ने ग्राहक बनकर उसे फोन किया. गौतम जाल में फंस गया. प्लान के अनुसार पुलिस पूरी तैयारी के साथ सादी वर्दी में समनपुरा में मौजूद थी.
जब गौतम गंभीर बैग में दो बोतल शराब लेकर सप्लाइ के लिए घर से निकला तो पुलिस ने उसे वहीं पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस ने उसके रूम की तलाशी ली. यहां से 179 बोतल शराब मिला. पूछताछ में पता चला है कि गौतम ने पाटलिपुत्रा एक्जोटिका होटल में भी शराब पहुंचाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement