नरपतगंज (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के फुलकाहा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की शाम मानिकपुर पंचायत के वार्ड संख्या सात में छापामारी कर मिनी नकली खाद फैक्टरी का उद्भेदन किया.
हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई की भनक लगते ही कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. मालूम हो कि मानिकपुर पंचायत के वार्ड संख्या सात निवासी ब्रह्मदेव यादव पिता स्व लक्ष्मी यादव घर में ही खाद स्टॉक कर नकली पैकिंग कर सीमावर्ती इलाका के अलावा नेपाल भेजा जाता था. इसकी गुप्त सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव, बीएओ रंजीत कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर छापामारी किया. जहां भारी मात्रा में नकली खाद बनाने की सामग्री मिली. पुलिस ने गोदाम को सील करते हुए 10 बोरा खाद, लगभग 550 पीस खाली अलग-अलग ब्रांड के खाद का बोरा, एक इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन को जब्त किया.
मामले को लेकर बीएओ रंजीत कुमार सिंह ने फुलकाहा थाना में अवैध नकली खाद कारोबारी मानिकपुर निवासी ब्रह्मदेव यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव ने बताया कि फरार कारोबारी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.