Advertisement
पीएमसीएच की महिला पारामेडिकल कर्मी का आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर डाला
पटना : पीएमसीएच में कार्यरत एक महिला पारा मेडिकल कर्मी का आपत्तिजनक फोटो एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर डाल दिया. फेसबुक पर उक्त फोटो को देख कर महिला को जानकारी हुई और उन्होंने सोमवार को एसएसपी को मामले की जानकारी दी. इसके बाद एसएसपी ने तुरंत ही एक विशेष टीम गठित कर दिया और […]
पटना : पीएमसीएच में कार्यरत एक महिला पारा मेडिकल कर्मी का आपत्तिजनक फोटो एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर डाल दिया. फेसबुक पर उक्त फोटो को देख कर महिला को जानकारी हुई और उन्होंने सोमवार को एसएसपी को मामले की जानकारी दी.
इसके बाद एसएसपी ने तुरंत ही एक विशेष टीम गठित कर दिया और मामले की जांच कर आरोपित को पकड़ने का निर्देश दिया. बताया जाता है कि इस घटना को महिला के ही किसी करीबी ने अंजाम दिया है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. सूत्रों के अनुसार अचानक ही सोशल मीडिया पर महिला ने अपने आपत्तिजनक तसवीर को देखा तो वह दंग रह गयी. उसके इस फोटो को उसके परिवार व जान-पहचान वालों ने भी देखा तो फोन कर पूछा. जिसके कारण सामाजिक रूप से महिला की प्रतिष्ठा दावं पर लग गयी.
पटना : यूको बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत युवती की शादी यूको बैंक में काम करने वाले लड़के के साथ तय हुई थी. बीते 15 जनवरी को दोनों परिवार की रजामंदी से इंगजमेंट भी हुआ, लेकिन इंगेजमेंट के कुछ दिन बाद ही लड़के के पिता शादी से इनकार करने लगे.
इससे परेशान युवती सोमवार को महिला हेल्पलाइन पहुंची. उसने बताया कि दोनों परिवारों की रजामंदी से रिश्ता तय हुआ था. उस वक्त किसी प्रकार के लेन-देन की कोई बात नहीं थी. पर इंगेजमेंट के बाद से ही लड़के वाले अपनी बातों से बार-बार एहसास दिलाना चाह रहे हैं, कि उन्हें शगुन के रूप में दहेज की मोटी रकम चाहिए.
एेसे में अब वह शादी से इनकार कर रहे हैं. शादी तोड़ देने की बात से अब मुझे कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. घर में शादी की तैयारियां की जा रही हैं. कई चीजों के अॉर्डर भी दिये जा चुके हैं. 20 नवंबर को शादी की तारीख तय की गयी है. ऐसे में अब शादी तोड़ देने की बात से मैं हैरान हूं.
फोन कर बुलाया कार्यालय : इस पर महिला हेल्पलाइन ने लड़के को फोन कर कार्यालय बुलाया. लड़के ने बताया कि वह शादी करना चाहता है. पर वह अपने मां-बाप की इकलौता संतान है. उसे माता-पिता इमोशनल ब्लैकमेल कर रहे हैं. इससे मैं भी परेशान हूं. लेकिन मैं लड़की से शादी करना चाहता हूं. लड़के से बात करने के बाद महिला हेल्पलाइन ने दोनों को बातचीत करके मामला सुलझाने को कहा.
दोनों ने बातचीत कर यह तय किया कि दस दिनों का समय दे दिया जाये, ताकि वह अपने माता-पिता को शादी के लिए तैयार कर सके. यदि ऐसा नहीं होता है, तो लड़की जो फैसला करेगी, वही होगा. महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक ने कहा कि दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते हैं, पर लड़का पक्ष दहेज को लेकर लड़की वालों पर दबाव बना रहा है, ताकि दहेज मिल सके. ऐसे में 10 दिनों के बाद लड़के को उसके माता-पिता के साथ बुलाया गया है. ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.
कंपनी ने बदल दिया इंटरनेट प्लान, बिल आया 10 हजार : दो वर्ष से जिला फोरम का चक्कर काट रहा हूं. पर फोरम में न्याय के बदले मिल रही है, तो बस तारीख. दो वर्ष हो चुके हैं पर दूर-दूर तक न्याय की उम्मीद नजर नहीं आ रही है.
सोमवार को जिला उपभोक्ता फोरम में बोरिंग रोड निवासी विजेंद्र यादव परेशान दिखे. उन्होंने बताया कि उन्होंने बीएसएनएल का इंटरनेट पैक लिया था. लेकिन बीएसएनएल से जो प्लान लिया था, उसे बदल कर इंटरनेट का दूसरा प्लान देे दिया गया और अचानक से मुझे दस हजार का बिल भेज दिया गया. इससे परेशान होकर मैंने फाेरम में शिकायत दर्ज करायी. पर दो वर्ष बीत जाने के बाद भी मामले में कोई सुनवाई नहीं हो सकी है. सुनवाई के बदले फोरम अपोजिट पार्टी को डेट देकर सुनवाई टाल देते हैं.
मामले में प्राेग्रेस रिपोर्ट पूछने पर भी टाल-मटोल किया जाता है. जब मैंने रिपोर्ट की मांग की, तो मुझे गलत रिपोर्ट दे दी गयी. उसमें सुनवाई की तिथि पर मुझे अनुपस्थित दिखा दिया गया है. विजेंद्र अकेले नहीं हैं, ऐसे कई उपभोक्ता हैं, जो वर्षों से न्याय की आस लिये फोरम में चक्कर तो काट रहे हैं, पर उनकी सुनने वाला कोई नहीं.
सबूत नहीं होने पर होती है सुनवाई में देरी
जिला जज की मानें, तो वैसे उपभोक्ताओं के मामले में सुनवाई में देरी होती है, जिनके पास कोई सबूत नहीं होता है. ऐसे में उन मामलों में डेट देनी पड़ती है, ताकि उपभोक्ता अपने अपोजिट पार्टी के खिलाफ सबूत इकट्ठा कर सके. दूसरी वजह फोरम में कर्मचारियों का न होना भी बताया जाता है. लगभग तीन हजार मामले फोरम में अब भी पेडिंग हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement