मांझा (गोपालगंज).
खेत में बकरी चरने के विवाद में सोमवार को वृद्ध की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मांझागढ़ थाने के देवापुर पुर्दिल गांव में दोनों के बीच विवाद चल रहा था. इसी बीच सोमवार को जमादार अली की बकरी पड़ोसी के खेत में चली गयी. इस कारण दोनों में विवाद हो गया और सफर्ु दीन अली की पत्नी ने अपने भाइयों को बुला लिया. इसके बाद 65 वर्षीय जमादार अली साह की पिटाई कर दी गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. इस दौरान कई घायल हो गये, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सीआरपीएफ के जवानों के साथ गांव में पहुंचे और हमलावरों की तलाश में जुट गये. इस मामले में मृतक की पत्नी के बयान पर सफरुदीन अली साह, हसमुदीन अली खां, तबरेज समेत सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.