पटना : व्हाट्सएप के जरिये पटना में ज्वेलर्स ग्रुप ने गहने चुराने वाली महिला चोर को दबोच लिया. महिला को गुरुवार को दिन में करीब तीन बजे अशोक राजपथ स्थित अलंकार ज्वेलर्स से पकड़ा गया. वह बाकरगंज के भूषण भंडार ज्वेलर्स से एक सोने की अंगूठी चोरी करने के 24 घंटे बाद यहां पहुंची थी. आज फिर उसे हाथ साफ करना था, लेकिन उससे पहले ही पटना ज्वेलर्स ग्रुप पर वायरल हो चुकी सीसीटीवी फुटेज ने महिला को बेनकाब कर दिया.
महिला को फुटेज में चोरी करते दिखाया गया और फिर पीरबहोर पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया गया. महिला ने अपना नाम रेणु बताया है. वह बिड़ला कॉलोनी, फुलवारीशरीफ की रहने वाली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ऐसे दिया घटना को अंजाम : बुधवार को महिला बाकरगंज में भूषण भंडार ज्वेलर्स में पहुंची थी. यहां पर सोने की अंगूठी देखने के लिए मांगी. अंगूठी देखने के क्रम में उसने एक रोल-गोल्ड की नकली अंगूठी को बॉक्स में रख दिया और असली अंगूठी को अपने पर्स में डाल लिया. दुकानदार को शक हुआ, वह सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगा. इसी बीच महिला धीरे से निकल गयी.
महिला के जाने के बाद फुटेज में सबकुछ साफ दिखा. दुकानदार ने पाटलिपुत्रा सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार को मामले की जानकारी दी. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज को पटना के सर्रफा ज्वेलर्स के व्हाट्सएप ग्रुप पर डाल दिया गया. सभी व्यवसायियों को सर्तक किया गया. गुरुवार को यह महिला अशोक राजपथ के अलंकार ज्वेलर्स में पहुंची, तो फुटेज देख कर दुकानदार ने उसे पहचान लिया. फिर उसे फुटेज दिखाया गया. महिला ने गलती स्वीकार की. इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया.
पहले भी दे चुकी है घटना को अंजाम
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि महिला ने पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. पटना में पिछले दिनों हुई इस तरह की वारदात को खंगाला जा रहा है. वहीं, महिला ने पूछताछ में पहले सबको गुमराह करने की कोशिश की. महिला ने बताया कि उसके पति दुर्गापुर रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर के पद पर तैनात हैं. लेकिन, पुलिस ने जब दुर्गापुर स्टेशन पर बात की तो उसके पति के नाम का वहां कोई व्यक्ति नहीं मिला. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.