पटना: कांग्रेस ने आम चुनाव में राजद के साथ गठबंधन तो किया है लेकिन अगले सप्ताह चुनाव प्रचार के लिए बिहार आ रहे राहुल गांधी और सोनिया गांधी के साथ लालू प्रसाद मंच साझा करेंगे या नहीं, इसको लेकर कोई स्पष्टता नहीं है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी केरल के पूर्व राज्यपाल और उनकी पार्टी प्रत्याशी निखिल कुमार के पक्ष में प्रचार के लिए आगामी एक अप्रैल को बिहार के औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में तथा संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी आगामी तीन अप्रैल को सासाराम में कांग्रेस उम्मीदवार और लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के समर्थन में एक रैली को संबोधित करेंगी.
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (बीपीसीसी) के उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी प्रेमचंद्र मिश्र ने बताया कि उन्हें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार सोनिया के साथ बीपीसीसी अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी और संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार रैली के दौरान मंच पर उपस्थित होंगे तथा राहुल के साथ मंच पर कांग्रेस महासचिव और बिहार प्रभारी सीपी जोशी भी मौजूद होंगे.
खगडिया लोकसभा क्षेत्र में आयोजित चुनावी सभा के लिए उडान भरने से पहले राहुल गांधी और सोनिया गांधी के साथ उनके मंच साझा करने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर लालू इससे बचते नजर आए और इन कार्यक्रमों के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है.