पटना . रानी तालाब कांव थाने के निसरपुरा निवासी व पूर्व सैनिक जीतेंद्र कुमार का बेटा बृज किशोर कुमार लीबिया की जेल में बंद है. उसे मुक्त कराने के लिए पिता ने डीएम से लेकर गृह विभाग के प्रधान सचिव के कार्यालय का चक्कर लगाया, लेकिन अभी तक उनके बेटे को मुक्त कराने के लिए ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है.
12 मार्च को आया था फोन : पिता का कहना है कि उन्हें 12 मार्च को फोन से जानकारी मिली कि उनके बेटे को लीबिया सरकार ने जेल में डाल दिया है. इसके बाद उन्होंने 16 मार्च को जिलाधिकारी को जानकारी दी. 19 मार्च को वे खुद भी जिलाधिकारी से मिले. लेकिन मुक्त कराने की प्रक्रिया इतनी धीमी और लापरवाही भरा है कि उन्हें डीएम ऑफिस से 25 मार्च को एक पत्र मिला और गृह विभाग के प्रधान सचिव से मिलने का निर्देश दिया गया. वे 26 को प्रधान सचिव से मुलाकात की, तो वहां से एक पत्र देने और उसे लेकर दिल्ली जाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि गृह विभाग द्वारा देश के तमाम अधिकारियों का नंबर व सारी व्यवस्था है, जिससे आसानी से वहीं से बात हो सकती है और दिशा-निर्देश दिया जा सकता है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें केवल पत्र लेकर इधर-उधर जाने का निर्देश दिया जा रहा है.
गल्फ ग्लोरी नामक कंपनी में करता है जॉब
पिता जीतेंद्र कुमार का कहना है कि बृज किशोर गल्फ ग्लोरी नामक कंपनी में कार्यरत है. यह कंपनी अरब और लीबिया में तेल खरीदने का काम करती है. इनका बेटा म्यूटर टैंकर मॉर्निग ग्लोरी सऊदी शिपिंग नाम जहाज से किसी काम के सिलसिले में लीबिया गया था.जहाज को लीबिया सरकार ने अपने कब्जे में ले लिया है. उस पर विभिन्न देशों के दो दर्जन कर्मी भी मौजूद हैं.