नवादा : भाजपा के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के चुनावी सभा को लेकर तैयारी तेज हो गयी है. भाजपा के मीडिया प्रभारी नंद किशोर चौरसिया ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मोदी जी का कार्यक्रम 2 अप्रैल को ढाई बजे से आइटीआइ के मैदान में होगा. जन सभा को लेकर कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हैं.
मीडिया प्रभारी ने कहा कि लोक सभा प्रत्याशी गिरिराज सिंह के समर्थन में 27 मार्च को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान व भाजपा नेता व विधान सभा के विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव संयुक्त रूप से रोह इंटर विद्यालय में दोपहर 1 बजे से जनसभा करेंगे. इसके पूर्व भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह गुरुवार को गोविंदपुर व बकसोती में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. प्रदेश महामंत्री संजीव चौरसिया 27 एवं 28 मार्च को नवादा, हिसुआ, वरिसलीगंज क्षेत्र का दौरा कर आम लोगों से संपर्क करेंगे.