Advertisement
सोयी थी महिला, गोली मार हत्या
अगमकुआं थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी गांव की घटना, कारण स्पष्ट नहीं पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी गांव निवासी सिंहासन महतो की 60 वर्षीय पत्नी सिमरिया देवी की हत्या मंगलवार की देर रात बदमाशों ने गोली मार कर दी. बदमाशों ने घटना को उस समय अंजाम दिया, जब महिला मकान की […]
अगमकुआं थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी गांव की घटना, कारण स्पष्ट नहीं
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी गांव निवासी सिंहासन महतो की 60 वर्षीय पत्नी सिमरिया देवी की हत्या मंगलवार की देर रात बदमाशों ने गोली मार कर दी. बदमाशों ने घटना को उस समय अंजाम दिया, जब महिला मकान की उपरि तल्ला पर स्थित कमरे में सो रही थी. जिस समय घटना घटी, उस समय पति घर पर नहीं था.
थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण
सिंह का कहना है कि हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है, दो दिनों में मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. गांव के लोगों का कहना है कि फायरिंग की आवाज सुन जब बाहर निकले, तो देखा कि तीन लोग हथियार लहराते हुए भाग रहे थे.
पति ने देखा पत्नी को खून से लथपथ : भूंजा बेचने का काम करने वाले पति सिंहासन महतो ने पुलिस को बताया कि जिस समय घटना घटी, उस समय वह घर पर नहीं था, देर रात जब वह घर पहुंचा, तो देखा कि बेटा मकान में सो रहा है, जबकि दूसरा बेटा समीप के मंदिर में सो रहा है, इसी बीच जब ऊपर कमरे में गया तो देखा कि पत्नी खून से लथपथ पड़ी है.
इसके बाद ठेला पर लाद निजी उपचार केंद्र ले गये, जहां से एनएमसीएच रेफर कर दिया, यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसी बीच सूचना पाकर मौके पर अगमकुआं थाना पुलिस भी पहुंच गयी. पुलिस ने लाश का पंचनामा करा पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा. पुलिस की मानें तो अपराधियों ने जिस तरह घटना को अंजाम दिया, उससे ऐसा लगता है कि वे घर की भौगोलिक स्थिति से परिचित थे. रिश्तेदारों ने बताया कि बदमाश बॉक्स में रखे रुपये व गहना भी लेकर फरार हुए है.
मृत सिमरिया देवी के चार बच्चे हैं, इनमें तीन पुत्र व एक पुत्री थी, जिसकी मौत कुछ साल पहले ससुराल में हो गयी थी. मृतका की नतिनी भी साथ में रहती है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में उद्भेदन को हर तथ्यों से जांच पड़ताल चल रही है, साथ ही परिजनों से बयान लिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement