पटना: सूबे के दस विश्वविद्यालयों में 3811 शिक्षक (असिस्टेंट प्रोफेसर) की नियुक्ति होगी. विश्वविद्यालयों ने सारी रिक्तियां शिक्षा विभाग को भेज दी है. अब विभाग इसी सप्ताह इन रिक्तियों को समेकित कर बीपीएससी को भेजेगा. शीघ्र ही नियुक्ति प्रक्रिया का विज्ञापन निकलेगा.
प्रोफेसर के पद को विश्वविद्यालय स्तर पर ही एसोसिएट प्रोफेसर की प्रोन्नति से भरा जायेगा. विश्वविद्यालय शिक्षक नियुक्ति में बैकलॉग के लिए 25 फीसदी पद रिजर्व रखे गये हैं. इन पदों पर बहाली बाद में होगी. पटना विश्वविद्यालय में 163 शिक्षकों की नियुक्ति होगी, जबकि रिक्त पदों की संख्या करीब 425 है. रिक्तियों के 25 फीसदी करीब 106 पदों को बैकलॉग के लिए अलग कर लिया गया है, जबकि बाकी 157 पद प्रमोशन पर भरे जायेंगे.
यही स्थिति दूसरे विश्वविद्यालयों में भी लागू है. शिक्षा विभाग के एक अधिकारी की माने तो विश्वविद्यालय अपने असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसर की प्रोन्नति कर सकता है. इसकी चर्चा यूजीसी के गाइड लाइन में भी है. बीपीएससी ने पहले ही साफ कर दिया गया है कि चुनाव आचार संहिता का विवि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ेगा. रिक्तियां आते ही विज्ञापन निकाला जायेगा.