पटना/दानापुर: वर्ष 2010 के विधानसभा चुनाव में जिस कुख्यात रीतलाल यादव को राजद ने टिकट देने से मना कर दिया था, उसे पार्टी ने मान-सम्मान के साथ प्रदेश महासचिव मनोनीत किया.
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद सोमवार को अपने बेटे तेज प्रताप और बेटी मीसा भारती के साथ रीतलाल के गांव कोथवां गये. वहां सभा का आयोजन हुआ, जिसमें सबने रीतलाल के पिता राम आशीष यादव का पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. राम आशीष ने भी मीसा भारती को अपनी पोती बताते हुए उन्हें समर्थन देने की घोषणा की.
लालू प्रसाद की बेटी डॉ मीसा भारती पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी है और रीतलाल को नाराज कर राजद कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहता. पिछले विधानसभा चुनाव में रीतलाल ने जेल में रहते हुए चुनाव लड़ा था. इस बार चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ ही शनिवार को लालू प्रसाद ने कोथवां में उसके पिता से मुलाकात कर समर्थन मांगा था. पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद के निर्देश पर सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूव्रे ने रीतलाल को राजद महासचिव बनाये जाने की अधिसूचना जारी की.